नालंदा ।नीरपुर गांव में दो सहोदर भाइयों को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार।
Jan 10, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।नूरसराय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव से दो सहोदर भाइयों को गोली मारने वाला महिंद्र साहू के पुत्र रजनीकांत कुमार उर्फ राजन को पुलिस ने नीरपुर गांव से एक किया गिरफ्तार उक्त बातों की जानकारी देते सदर डीएसपी शिवली नोमानी ने बताया कि सोमवार की सुबह 10:00 बजे अपने घर के दरवाजे के समीप योगेंद्र प्रसाद और उनके दो बेटे जयचंद वर्मा और उदय वर्मा के साथ भजन गा रहे थे उसी दौरान रजनीकांत उर्फ रंजन कुमार आया और पूर्व के विवाद को लेकर योगेंद्र वर्मा के साथ गाली-गलौज करने लगा जिस का विरोध करने पर रजनीकांत उर्फ राजन कुमार देख लेने की बात कह कर चला गया और थोड़ी देर बाद वापस आकर गोलियां चलाई जिसमें 2 गोली उदय वर्मा और एक गोली जयचंद वर्मा को लगी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घर पिस्टल एक जिंदा कारतूस एक खोखा को बरामद करते हुए रजनीकांत उर्फ राजन को गिरफ्तार कर लिया गया है ।