• Fri. Dec 27th, 2024

नालंदा ।पतंग उत्सव में दिखा गंगा जमुनी तहजीब

Jan 14, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।मकर सक्रांति के मौके पर नालंदा के कडाह खेल मैदान में पतंग उत्सव का आयोजन किया गया ।उत्सव का उद्घाटन सिलाव में मुख्य पार्षद जय लक्ष्मी उप मुख्य पार्षद शुशील देवी, बीडीओ उदय कुमार , सीओ संभू मंडल और सिलाव के थानाध्यक्ष पवन कुमार ने संयुक्त रूप से किया ।इस मौके पर सैकड़ों लोगो ने पतंग उत्सव में भाग लेकर अपनी अपनी पतंग की कलाबाजी दिखाया ।इस मौके पर हिंदू मुस्लिम दोनो समुदाय के लोग पतंग उत्सव में अपनी भागेदारी दिखाया जिससे गंगा जमुनी तहजीब का नजारा दिखा ,इस मौके पर सिलाव के बीडीओ उदय कुमार ने कहा की पतंग उत्सव में गंगा जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिल रहा है जो हमारे देश की पहचान है जिस तरह से आपसी भाईचारा के साथ मकर सक्रांति का पर्व मनाया जा रहा जो देश के लिए मिशाल है इस कार्यक्रम में शामिल होकर काफी खुश है । सीओ संभू मंडल ने कहा की पतंग उड़ाना भी एक प्रकार का खेल है इसकी पहचान भी देश स्तर पर है जो भी लोग इस पतंग उत्सव में शामिल हुए है उन्हे आने वाले दिन में राज्य स्तर के पतंग उत्सव में भी जाने का मौका मिल सकता है ।मुख्य पार्षद जय लक्ष्मी ने कहा की हमलोग के लिए काफी सुखद दिन है लोग आपसी भाईचारा के साथ मकर सक्रांति के मौके पर पतंग उत्सव में शामिल हुए है
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger