नालंदा ।पेड़ में फांसी के फंदे से झूलता मिला युवक का शव,परिवार बालो ने हत्या का लगाया आरोप ।
Feb 3, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।मानपुर थाना क्षेत्र के गोनमापर गांव में एक युवक का पेड़ से झूलता हुआ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई ।शव की पहचान पावापुरी थाना क्षेत्र के पुरणवीघा गांव निवासी बूंदी चौधरी के पुत्र धर्मेंद्र चौधरी के रूप में की गई । परिवार के सदस्यों ने बताया कि धर्मेंद्र चौधरी अपने ममेरा शाला की शादी में शामिल होने के लिए मानपुर थाना क्षेत्र के गोनमापर गांव गया था जहां बीती रात किसी ने इसकी हत्या करके पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर इसे लटका दिया ।घटना की जानकारी मिलने के बाद मानपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाई है जहां मानपुर थाना में पदस्थापित दरोगा राम केश्वर पासवान ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई है और परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा आत्महत्या या हत्या ।