नालंदा ।मंदिर से चोरी हुई चांदी की दो मुकुट के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ।
Feb 14, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।सोहसराय थाना क्षेत्र के माल बाबा मंदिर से शुक्रवार की रात अज्ञात चोर से दो चांदी की मुकुट चोरी हो गया था ।पुलिस ने इस मामले में सोहसराय से बबलू राम को गिरफ्तार किया इसमें मामले में बबलू ने चोरी की बात स्वीकार करते हुए राजगीर के न्यू कल्याण ज्वेलर्स नामक दुकान में बेचा है इसके बाद पुलिस ने राजगीर जाकर छापेमारी किया जहा से चोरी की दोनो मुकुट के साथ विधि विरुद्ध एक बालक को भी हिरासत में लिया ।सदर डीएसपी शिवली नोमानी ने बताया की चोरी के बरदात के बाद पुजारी द्वारा सोहसराय थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था पुलिस की तत्परता के कारण चोरी की मुकुट के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है ।