नालंदा ।सिलाव में बंधक बनाकर लूटी गई ई रिक्शा को पुलिस ने किया बरामद 3 गिरफ्तार ।
Jan 7, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।4 जनवरी को राजगीर बस स्टैंड से ई रिक्शा को रिजर्व कर झालर गांव मछली ले जाने के लिए 2 लोगों ने लाया था ।इसके बाद ई रिक्शा चालक बाल्मिकी प्रसाद को हाथ बांधकर बंधक बना लिया और उसके बाद ई-रिक्शा लूटकर फरार हो गया ।पीड़ित बाल्मीकि प्रसाद ने इस मामले में सिलाव थाना में लिखित आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सतोखारी गांव से दो आरोपी को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान लुटेरा के रूप में की गई ।पूछ ताछ के दौरान आरोपी ने बताया ई रिक्शा को भागन बीघा में बेच दिया है । पुलिस ने भागन बीघा पहुंचकर ई-रिक्शा को बरामद करते हुए खरीदार को गिरफ्तार किया है । राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि लूट कांड का उद्भेदन कर लिया गया है जिसमे दो लूटेरा छबीलापुर थाना क्षेत्र के सतोखरी गांव निवासी अनिकेत कुमार और धर्मवीर कुमार है साथ ही भागनबीघा ओपी क्षेत्र के सामाबाद गांव निवासी रामाशंकर कुमार को चोरी का ई रिक्शा खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।