• Fri. Jan 3rd, 2025

नालंदा । बुखार लगने पर होस्टल के बालक को मेडिकल स्टोर में दिलाया सुई ,बालक की हुई मौत

Aug 28, 2023

सिटी न्यूज़ डेस्क ।होस्टल के 12 बर्षीय छात्र को अचानक बुखार आ गया जिसके बाद होस्टल के कर्मी द्वारा वरविगहा के मेडिकल स्टोर में ले जाकर दिखलाया जहाँ मौजूद मेडिकल स्टोर के कर्मी द्वारा पहले बालक को एक गोली खिलाया और फिर दो सुई दिया जिसके बाद बालक की हालत बिगड़ने लगा ।हालात विगड़ता देख बरविगहा रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहाँ से चिकित्सक द्वारा बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर किया गया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।मृतक अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गॉव निवासी रमेश कुमार के 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है जो वरविगहा स्थित रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर 5 वी क्लास में पढ़ाई करता था आज अचानक आज उसे बुखार हुआ जिसे दिखाने के लिए मेडिकल स्टोर ले गया जहाँ सुई देने के बाद बालक की तबियत बिगड़ी और बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger