• Thu. Jan 2nd, 2025

नालंदा । महिला की गला रेतकर किया हत्या ,जांच में जुटी पुलिस ।

Jan 14, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा थाना क्षेत्र के नियामत नगर गांव में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर देने से इलाके में सनसनी फैल गई महिला की पहचान नियमत नगर गांव निवासी टुन्नी चौधरी की 40 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई । परिवार के सदस्यों ने बताया कि शनिवार की रात सरिता देवी सौच के लिए घर से निकली थी मगर वापस नहीं लौटी रविवार की सुबह 3 बजे खोजबीन किया गया तो गांव के ही खेत में गला रेता हुआ शव पड़ा हुआ था जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना नालंदा थाना पुलिस को दी गई ।पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दिया है । मृतिका की बेटी ने बताया कि इसके पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त है और 5 डिसमिल जमीन बेचकर पड़ोसी को पैसा रखने के लिए दिया था जब इसकी मां पैसा मांगने के लिए जाती थी तो टालमटोल करता था यही कारण है कि उसकी मां की गला रेत कर हत्या कर दी गई है ।इस मामले में नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger