सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा थाना क्षेत्र के नियामत नगर गांव में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर देने से इलाके में सनसनी फैल गई महिला की पहचान नियमत नगर गांव निवासी टुन्नी चौधरी की 40 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई । परिवार के सदस्यों ने बताया कि शनिवार की रात सरिता देवी सौच के लिए घर से निकली थी मगर वापस नहीं लौटी रविवार की सुबह 3 बजे खोजबीन किया गया तो गांव के ही खेत में गला रेता हुआ शव पड़ा हुआ था जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना नालंदा थाना पुलिस को दी गई ।पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दिया है । मृतिका की बेटी ने बताया कि इसके पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त है और 5 डिसमिल जमीन बेचकर पड़ोसी को पैसा रखने के लिए दिया था जब इसकी मां पैसा मांगने के लिए जाती थी तो टालमटोल करता था यही कारण है कि उसकी मां की गला रेत कर हत्या कर दी गई है ।इस मामले में नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी । Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation अपराध की योजना बनाते 4 लोगो को लोडेड पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार । नालंदा ।पतंग उत्सव में दिखा गंगा जमुनी तहजीब
बड़ी पहाड़ी में लूट पाट कर भागने के दौरान गोली मारने और सोहसराय के 2 घरों में चोरी के 3 आरोपी पटना से गिरफ्तार, सामान बरामद Dec 25, 2024
विज किड्स प्ले स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया क्रिसमस ,प्रभु यीशु के जीवनी की दी गई जानकारी Dec 24, 2024