• Fri. Jan 3rd, 2025

नालन्दा सांसद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक

Sep 25, 2023

नालन्दा सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक आहूत की गई।
  पावर पॉइन्ट के माध्यम से एक एक कर केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी गई।

मनरेगा के संबंध में बताया गया कि अमृत सरोवरों के लिए निर्धारित 75 के लक्ष्य के विरुद्ध 74 सरोवरों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है।
मनरेगा के तहत वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में सितंबर माह तक 52 लाख मानव दिवस के लक्ष्य के विरुद्ध 50 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है। मनरेगा के माध्यम से इस वर्ष वृक्षारोपण के 2232 यूनिट के माध्यम से 4.48 लाख पौधारोपण किया गया है।इसके रख रखाव के लिये 3779 वनपोषक लगाए गए हैं, जिनमें 1991 महिलाएं हैं।
मनरेगा के माध्यम से जिला में 80 नए आंगनबाड़ी केंद्र,44 कचरा प्रबंधन इकाई,15 तालाबों का सौंदर्यीकरण, 48 खेल मैदान/मनरेगा पार्क,54 विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण,39 चेक डैम,19 पुराने आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार, 31 जल निस्तारण की योजनाओं जैसे मुख्य कार्य कराए गए हैं।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत 168 पंचायतों में कचरा प्रबंधन इकाई के लक्ष्य के विरुद्ध 54 पंचायतों में निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है,94 अन्य पंचायतों में निर्माण कार्य प्रगति पर है। अस्थावां, बिंद, सरमेरा एवं सिलाव में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट इकाई प्रारम्भ है। 168 पंचायतों के 2258 वार्डों में घर घर कचरा का उठाव किया जा रहा है। तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत 1130 सामुदायिक सोख्ता एवं 328 जंक्शन चैम्बर का निर्माण किया गया है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2021-22 के स्वीकृति प्राप्त 35286 आवास का निर्माण पूरा किया गया है। 586 आवास अभी अपूर्ण है जिसे पूर्ण कराने को कहा गया।
कृषि विभाग की योजनाओं के तहत 329 मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्गत किया गया है। सभी एकत्रित किये गए मिट्टी के नमूने का मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्गत करने का निदेश दिया गया।
शिक्षा विभाग के संदर्भ में बताया गया कि जिला के 587 प्राथमिक विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है।वर्त्तमान शैक्षणिक सत्र में वर्ग 1 से 8 तक के 312136 छात्र/छात्राओं को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नगर निगम बिहार शरीफ में 1238 स्वीकृति प्राप्त लाभुकों में से 788 लाभुकों का आवास पूर्ण हुआ है।नगर परिषद हिलसा में स्वीकृति प्राप्त 340 लाभुकों में से 28 का आवास निर्माण पूर्ण हुआ है।नगर परिषद इसलामपुर में 156 स्वीकृत आवासों में 53 पूर्ण हुआ है।नगर परिषद राजगीर में 117 स्वीकृत आवासों में 78 पूर्ण हुआ है तथा नगर पंचायत सिलाव में 666 स्वीकृत आवासों में 140 पूर्ण किया गया है।
बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के संदर्भ में बताया गया कि 143.15 करोड़ रुपये की लागत से 22 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया गया है। 644.18 करोड़ रुपये लागत की 11 योजनाओं का कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर है तथा 133.46 करोड़ लागत की 7 योजनाएं निविदा की प्रक्रिया में है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के संदर्भ में बताया गया कि जिला में 205 सड़कों में से 196 का कार्य पूर्ण किया गया है तथा 9 में कार्य प्रगति पर है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिला के 250609 पात्र लोगों को गैस का कनेक्शन दिया गया है।
खाद्यान्न वितरण के संबंध में बताया गया कि अगस्त माह में जिला के 475515 राशनकार्ड धारियों द्वारा संबद्ध जनवितरण प्रणाली की दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त किया गया है। जिला के 233077 राशनकार्ड धारियों द्वारा पोर्टेबिलिटी सुविधा के तहत अन्य दुकानों से खाद्यान्न का उठाव किया गया है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न बैंकों को भेजे गए 857 आवेदनों में से 180 की स्वीकृति देकर वित्त पोषण किया गया है।
सांसद महोदय द्वारा बिजली एवं पेयजल से संबंधित समस्याओं का उच्च प्राथमिकता से निराकरण करने को कहा गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों/प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक के उपरांत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रमीण के कुछ लाभुकों को आवास की सांकेतिक चाभी भेंट की गई। ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी एवं छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में बिहारशरीफ विधायक डॉ सुनील कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष, जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त सहित विभिन्न संबंधित विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी तथा समिति के अन्य सदस्य/प्रतिनिधि उपस्थित थे।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger