• Thu. Jan 2nd, 2025

नूरसराय में युवक की हुई हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Feb 9, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।नूरसराय के थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी जितेंद्र ताती के पुत्र निरंजन कुमार को पिट पिट कर अधमरा कर दिया था इलाज के लिए बिहारशरीफ लाने के दौरान उसकी मौत हो गाई थी इस घटना के बाद सदर डीएसपी ने परिवार बालो से पूरी घटना की जानकारी लिया और इस मामले में छे लोगो के खिलाफ नामजद और अज्ञात के विरुद्ध नूरसराय थाना में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।बताते चले की निरंजन की मां का ऑपरेशन होने बाला था उसी के इलाज के लिए एक लाख रुपए सुद पर लेने के लिए गया जहा दर्जन भर लोगो ने मिलकर उसकी पिटाई किया था जिससे उसकी मौत हो गई थी
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger