सिटी न्यूज डेस्क ।बिहारशरीफ के प्रवेक्षण गृह के बच्चो को मोहनपुर मत्स्य हेचरी के संचालक सह सिलाव मत्स्य जीबी सहयोग समिति के मंत्री शिव प्रसाद द्वारा मत्स्य पालन का प्रशिक्षण दिया गया ।इस मौके पर उन्होंने ने बच्चो आत्म निर्भर बनने के लिए मछली पालन के तौर तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की अपने गांव में तालाब की खोदाई कर मछली पालन का व्यापार कर सकते है और इसकी मार्केटिंग के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है कम लागत में इससे अच्छी कमाई हो सकता है ।बताते चले की सरकार द्वारा भी बाल बंदियों को सुधारने और मुख्य धारा से जोड़ने के लिए रोजगार से संबंधित कई प्रकार के प्रशिक्षण दिला रही है ताकि प्रवेक्षणं गृह से छूटने के बाद समाज के मुख्य धारा से जुड़ सके । Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation बंद वोरा में मिला कटा हुआ हाथ और पैर इलाके में सनसनी । जिला एवं सत्र न्यायाधीश हसमुद्दीन अंसारी ने ई सेवा केंद्र का उद्घाटन किया।