पावापुरी मेडिकल कॉलेज के लिपिक का साइबर ठगों ने उड़ाया एक लाख 55 हजार रुपए
Dec 31, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा में साइबर अपराधियों ने बैंक खाता से पैसा उड़ाने का नए तरीके इजाद किया है बिना ओटीपी मांगे ही लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं । पावापुरी मेडिकल कॉलेज के लिपिक के बैंक अकाउंट से साइबर ठगों ने एक लाख 55 हजार का निकासी कर लिया है । पीड़ित अखिलेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन ऐप मिशो से कुछ दिन पहले एक समान खरीदा था जो पसंद नहीं आने पर लौटा दीया था उसी पैसे को रिफंड पाने के लिए गूगल से सर्च कर मिशो एप्लीकेशन का कस्टमर केयर का नंबर लिया । फिर उस नंबर पर कॉल करके बात किया उन्होंने कुछ निर्देश दीया और कहा पैसा वापस आ जायेगा इसके बाद कहा की पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो चुका है आप फोन पे ऐप जाकर चेक कर ले । जिसके बाद साइबर अपराधियों ने उनके बैंक में रखे सारे पैसे उड़ा लिया । उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने उनसे इस दौरान कभी भी ओटीपी नहीं मांगा इस कारण उन्हें कभी शक नहीं हुआ फिर थोड़ी देर के बाद उनका अकाउंट जीरो बैलेंस हो गया जिसके बाद उन्होंने पावापुरी थाने में लिखित आवेदन दिया है । पीड़ित ने बताया कि वह वैशाली जिला का रहने वाला है और वर्तमान में पावापुरी मेडिकल कॉलेज में लिपिक के पद पर कार्यरत है।