• Thu. Jan 2nd, 2025

पीड़ित परिवार की दस्ता सुन कांप गया कलेजा ,पर हत्या के दौरान हत्यारा के नही कांपा हाथ

Nov 8, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र में एक ऐसी वारदात हुई है जिसका दस्ता सुन कलेजा कांप जाता है ।पति सौतन और सास ससुर ने एक विवाहिता की निर्संश हत्या कर उसके शव को वेन थाना क्षेत्र के पैमार नदी में फेक दिया और इसकी दो साल की बेटी को लापता कर दिया लड़की के परिवार बालो ने बताया की लड़की के साथ पहले हैवनियत किया गया और बाद में गले में फंदा डालकर हत्या कर दिया गया ।इतना से दिल नदी भरा तो इसके चेहरे को ईट पत्थर से कुचलकर चेहरा में तेजाब फेंक दिया इतना ही नहीं इसके गुप्तांग में लोहे का रॉड से वार किया गया है । इस मामले में लड़की के परिवार बालो ने पति,सास ,ससुर,सौतन सहित कुल दस लोगो को आरोपित करते हुए सिलाव थाना में आवेदन दिया है ।मृतिका चिकसौरा थाना क्षेत्र के जमुआर गांव निवासी रविंद्र प्रसाद की पुत्री सिंपी कुमारी है ।सिंपी की शादी सिलाव थाना क्षेत्र के एकसारी गांव निवासी महेंद्र प्रसाद के पुत्र राजू कुमार से 10 जून 2021 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी ।शादी के बाद लड़की को पता लगा की राजू कुमार पूर्व से शादी सुदा है जिसको डुमरी गांव में पकड़कर सुनीता देवी से शादी की गई है ।बाबूजूद इसके वो अपने पति के साथ रहने को तैयार हुई ।सिंपी को एक साल के बाद एक बेटी हुई बेटी होने के बाद ससुराल बालो ने घर से निकाल दिया इस मामले में महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया जहा कोई ठोस करवाई नही होने के कारण हिलसा कोर्ट में दहेज पड़तड़ना का मामला दर्ज कराया गया जिसके बाद सिंपी अपने बेटी के साथ माइके में रह रही थी कुछ दिन पूर्व ससुराल बालो ने उसे यह कहकर अपने साथ ले गया की अब सबकुछ ठीक हो जायेगा मगर सिंपी के ससुरालो बालो का यह बड़ा साजिश निकला ससुराल लाने के बाद इसकी बेदर्दी से हत्या कर दिया और इसकी दो साल की बेटी को भी लापता कर दिया ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger