सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र में एक ऐसी वारदात हुई है जिसका दस्ता सुन कलेजा कांप जाता है ।पति सौतन और सास ससुर ने एक विवाहिता की निर्संश हत्या कर उसके शव को वेन थाना क्षेत्र के पैमार नदी में फेक दिया और इसकी दो साल की बेटी को लापता कर दिया लड़की के परिवार बालो ने बताया की लड़की के साथ पहले हैवनियत किया गया और बाद में गले में फंदा डालकर हत्या कर दिया गया ।इतना से दिल नदी भरा तो इसके चेहरे को ईट पत्थर से कुचलकर चेहरा में तेजाब फेंक दिया इतना ही नहीं इसके गुप्तांग में लोहे का रॉड से वार किया गया है । इस मामले में लड़की के परिवार बालो ने पति,सास ,ससुर,सौतन सहित कुल दस लोगो को आरोपित करते हुए सिलाव थाना में आवेदन दिया है ।मृतिका चिकसौरा थाना क्षेत्र के जमुआर गांव निवासी रविंद्र प्रसाद की पुत्री सिंपी कुमारी है ।सिंपी की शादी सिलाव थाना क्षेत्र के एकसारी गांव निवासी महेंद्र प्रसाद के पुत्र राजू कुमार से 10 जून 2021 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी ।शादी के बाद लड़की को पता लगा की राजू कुमार पूर्व से शादी सुदा है जिसको डुमरी गांव में पकड़कर सुनीता देवी से शादी की गई है ।बाबूजूद इसके वो अपने पति के साथ रहने को तैयार हुई ।सिंपी को एक साल के बाद एक बेटी हुई बेटी होने के बाद ससुराल बालो ने घर से निकाल दिया इस मामले में महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया जहा कोई ठोस करवाई नही होने के कारण हिलसा कोर्ट में दहेज पड़तड़ना का मामला दर्ज कराया गया जिसके बाद सिंपी अपने बेटी के साथ माइके में रह रही थी कुछ दिन पूर्व ससुराल बालो ने उसे यह कहकर अपने साथ ले गया की अब सबकुछ ठीक हो जायेगा मगर सिंपी के ससुरालो बालो का यह बड़ा साजिश निकला ससुराल लाने के बाद इसकी बेदर्दी से हत्या कर दिया और इसकी दो साल की बेटी को भी लापता कर दिया । Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation नव नालंदा महाविहार के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के समर्थन में उतरे अमित कुमार पासवान अपराध की योजना बनाते पुलिस ने 7 लोगो को हथियार और कारतूस के साथ
बड़ी पहाड़ी में लूट पाट कर भागने के दौरान गोली मारने और सोहसराय के 2 घरों में चोरी के 3 आरोपी पटना से गिरफ्तार, सामान बरामद Dec 25, 2024
विज किड्स प्ले स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया क्रिसमस ,प्रभु यीशु के जीवनी की दी गई जानकारी Dec 24, 2024