पुलिस दिवस सप्ताह के मौके पर नालंदा पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन ।
Feb 27, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।पुलिस सप्ताह दिवस के मौके पर नालंदा पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर रेड क्रॉस भवन और सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में लगाया गया। जिसका उद्घाटन नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने किया और उद्घाटन के बाद सबसे पहले अपना रक्तदान किया और इसके बाद कई पुलिस पदाधिकारी ने रक्तदान किया इस मौके पर एसपी ने कहा कि पुलिस हमेशा जनता की सेवा में रहती है और पुलिस सप्ताह के मौके पर हम लोगों ने कई गांव कस्बों में जाकर जनता का फीडबैक लिया जिसका बेहतर परिणाम आया है और आज पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी अपना अपना रक्तदान किए हैं ताकि आने वाले दिन में किसी भी व्यक्ति को खून के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े इसी उद्देश्य आज नालंदा पुलिस के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।