• Wed. Nov 6th, 2024

पुलिस पर हमला के आरोपी को मॉब लिंचिंग से बचाकर पहुचाया सदर अस्पताल

Jul 24, 2023

सिटी न्यूज़ डेस्क ।तेलमर थाना क्षेत्र के हिरदय विगहा में ग्रामीणों ने संजय सिंह नामक व्यक्ति को पकड़कर लाठी डंडे मारपीट किए जाने की सूचना पर तेलमर थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार घटना स्थल पहुचे ।पुलिस को देखते ही सभी आरोपी फरार हो गया थानाध्यक्ष ने संजय सिंह को जख्मी हालत में इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया जहा उसका इलाज किया जारहा है ।उन्होंने बताया की संजय सिंह के ऊपर पुलिस के ऊपर हमला करने और आर्म्स एक्ट के आरोप है इसी लिए इसे हिरासत में लेकर इलाज कराया जारहा है संजय सिंह ललुआ डीह का रहने बाला है पूर्व थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पर हमला किया था उसके बाद जब पुलिस उसके घर पर छापेमारी किया था तो हथियार भी बरामद हुआ था दोनो मामले में यह फरार चल रहा था आज ग्रामीणों ने इसे पकड़कर जमकर धुनाई कर दिया जिससे यह जख्मी हुआ है ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger