• Wed. Nov 6th, 2024

प्रेम विवाह से नाराज पिता ने बेटा ,बहु और पोती को मारा गोली

Nov 5, 2022
सिटी न्यूज डेस्क । नालंदा जिला के परवलपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक सनकी पिता ने अपना बेटा ,बहु और छे माह के पोती को गोली मार दिया जिसे आनन फानन में इलाज के लिए बीम्स अस्पताल भेजा गया है जहा सभी का इलाज जारी है । मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ साल पूर्व श्याम लाल यादव के पुत्र अमरजीत कुमार ने अनिता नमक लड़की से प्रेम विवाह किया था मगर इस प्रेम विवाह को लड़का के पिता स्वीकार नहीं किया जिसके कारण अमरजीत अपनी पत्नी को लेकर बाहर चला गया था ।छह माह पूर्व एक लड़की का जन्म हुआ दो दिन पूर्व पति पत्नी अपने बेटी को लेकर गांव वापस आया और ग्रामीण द्वारा पंचायती के बाद सभी लोगो को घर में रहने पर विचार हुआ ।मगर तीसरे दिन श्याम लाल यादव बेटा ,बहु और पोती को गोली मार दिया ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger