• Tue. Nov 12th, 2024

बंद वोरा में मिला कटा हुआ हाथ और पैर इलाके में सनसनी ।

Nov 17, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के नारी गांव के छिलका के पास बंद वोरा में शव होने की सूचना पाकर घटना स्थल पर चौकीदार पहुंचा और वोरा खोलकर देखा तो अज्ञात व्यक्ति का कटा हुआ हाथ और पैर मिला । चौकीदार द्वारा इस मामले की जानकारी नूरसराय थानाध्यक्ष को दिया सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचकर कटा हुआ हाथ और पैर को लेकर इसके डीएनए जांच के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया है ताकि इसका सिर और धड़ मिलने के बाद मैच कराया जासके और शव की पहचान हो सके ।फिलहाल हाथ और पैर को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखा गया और पुलिस घटना स्थल के आस पास के इलाके में सर्च अभियान चलाकर शरीर के अन्य हिस्सा को बरामद करने के प्रयास में जुट गई है ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger