
लाठीचार्ज वाले मामले में बिहार थाना दरोगा रविंद्र कुमार ने सिविल ड्रेस में अंबेर स्थित महावीर जी के मंदिर में आकर पूजा अर्चना किया और फिर हनुमान जी के मूर्ति के सामने माथा टेका, जिसके बाद बजरंग दल एवं हनुमान भक्तों ने माफी नामा मानते हुए उन्हें माफ कर दिया। इस मौके पर बजरंग दल के विभाग संयोजक कुंदन कुमार ने कहा कि हम लोग सेवा समर्पण और माफी पर भरोसा करते हैं जिसको लेकर हम लोगों की मांग थी कि या तो सार्वजनिक रूप से पुलिसकर्मी माफी मांगेंगे या फिर निलंबित किया जाय । आज 24 घंटे के अंदर यही बात सामने आया जो पुलिसकर्मी कल महा आरती के दौरान लाठी चटकाई थी उन्होंने मंदिर परिसर में आकर भगवान के सामने पूरे हिंदू समाज से माथा टेका एवं माफी मांगा है।