• Sat. Jul 27th, 2024

बिजली मिस्त्री को लगा करेंट ,इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

Oct 18, 2022

सिटी न्यूज डेस्क ।हिलसा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के समीप विधुत पोल पर चढ़कर मरम्मती का कार्य करने के दौरान करंट के चपेट में आने से विजली मिस्त्री बुरी तरह से झुलस गया।हिलसा के अनुमण्डलीय अस्पताल में ईलाज चल रहा है।घायल प्राइवेट विजली मिस्त्री मूलतः दौलतपुर गांव निवासी ओमप्रकाश उर्फ लल्लू प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार है जो मंगलवार को गांव के पास विधुत पोल पर चढ़कर मरम्मती का कार्य कर रहा था तभी विजली करंट के चपेट में आने से बुरी तरह से झुलसने के बाद नीचे गिर गया।हादसे के बाद विधुत कर्मी व ग्रामीणों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया आनन फानन में उसे इलाज के लिये हिलसा अनुमण्डलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहाँ ईलाज चल रहा है।हादसे के बाद चर्चा है कि पावर हाउस के विजली कर्मी की बड़ी लापरवाही है जिसके वजह से ये हादसा हुआ है। पावर हाउस से विजली कट किये जाने के बाद मरम्मती कार्य कर रहा था लेकिन बिना सूचना के ही कार्य करते भर में विजली की सफ्लाई दे दी गयी।हालांकि विजली एसडीओ आकाश गुप्ता ने कहा की पावर बिना सडाउन लिये कार्य कर रहा था या फिर सडाउन लिया गया फिर सफ्लाई दे दी गई इसकी जांच की जाएगी।फिलहाल घायल कर्मी की हालत में सुधार है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger