
सिटी न्यूज डेस्क । बिहारशरीफ शहर की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो गई है जिसके कारण जिला प्रशासन द्वारा नया निर्णय लिया गया है इस निर्णय में 16 अप्रैल से सुबह 6:00 बजे से शाम के 6:30 बजे तक सभी दुकान खोलने की छूट दी गई है। इसके अलावा अभी कोचिंग संस्थान को खोलने का निर्णय नहीं लिया गया है बताते चलें कि बिहारशरीफ में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुए विवाद के बाद जिला प्रशासन द्वारा बिहार शरीफ में धारा 144 लागू कर दिया गया था धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा दुकान खोलने की समय अवधि बढ़ाई जारही है ताकि बाजार की रौनक लौट सके ।