• Fri. Jan 3rd, 2025

भुई बाजार स्थित दिपक ट्रडर्स ई रिक्सा टोटो शो रूम का हुआ उद्घाटन

Aug 29, 2023


सिटी न्यूज़ डेस्क ।प्रदूसन से पुरी दुनिया तबाह है।
सेहत के लिये टोटो वाहन बहुत जरूरी है। यह बातें नालन्दा जिला परिषद पिंकी कुमारी ने भुई बाजार स्थित दिपक ट्रडर्स ई रिक्सा टोटो शो रूम का उद्घाटन कार्यक्रम में कहा। उन्होंने कहा कि शहर में तो लोग हर सुख सुंबिधा के लिये काम करते ही है लेकिन गाँव देहात में इस तरह का का काम करना काबिले तरफ है । अब भूई बाजार में भी टोटो शो रूम खुलने से लोगों को 30 किलोमीटर दुर जाना आना नहीं पड़ेगा। यही पर वर्कशॉप का भी कार्य करने से लोगों को कठिनाई नहीं होगी। कम्पनी के महाप्रबंधक गौतम बलियान ने कहा कि बिहार की धरती पर वह भी नालन्दा में अपने कम्पनी एमिको का शो रूम दिपक ट्रेडड के माध्यम से खोलकर हमारी कम्पनी ऊची छलांग लगाने की योर अग्रशर है । उन्होंने लोगों से इस टोटो की खासियत के बारे बिस्तार से बताया । एक बार चार्ज दिनों भर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते है। इस अवशर पर राजगीर जिला पार्षद नूतन देवी,सिलाव जिला पार्षद नविता कुमारी,पूर्व सन्तोष कुमार,बेन मुखिया प्रतिनिधि पप्पु कुमार,खैरा मुखिया प्रतिनिधि जित्तू मांझी ,जदयू बेन प्रखंड अध्यक्ष अरबिंद पटेल ,पैक्स अध्यक्ष सुधिर सक्सेना,दिनेश कुमार,विद्यानंद प्रसाद,बृजनन्दन प्रसाद कई लोग उपस्थित थे।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger