• Thu. Jan 2nd, 2025

मनोज कुमार ताती ने छठ घाट का किया निरीक्षण ,नगर आयुक्त से मिलकर घाट की सफाई का किया मांग

Oct 25, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।बिहारशरीफ नगर निगम के मेयर प्रतियाशी अनिता देवी के पति मनोज कुमार तांती मंगलवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया जिसमें इमादपुर घाट, तकिया कला घाट,मणि बाबा अखाड़ा पर घाट,मघड़ा तालाब घाट, बियाबानी तालाब घाट,मोरा पचासा तालाब घाट शामिल है । इमादपुर घाट और तकिया कलां घाट की स्थिति काफी दैनीय है । इस मामले को लेकर मनोज कुमार ताती ने नगर आयुक्त से मिलकर सभी घाटों का सफाई और गाद को निकाल कर स्वच्छ जल तलाव में भराने का मांग किया है ताकि इन घाटों पर अर्घ्य देने बाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो ।इस मौके पर उन्होंने ने कहा की छठ हिंदू धर्म का सबसे पवित्र पर्व इस लिए साफ सफाई की व्यवस्था होना जरूरी है ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger