• Sun. Nov 3rd, 2024

महिला के बॉडी में टच करने को लेकर हुआ बबाल पीट पीटकर किया हत्या ।

Jun 4, 2023

सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र के दरुआरा गांव में नरेश रविदास की पीट पिट कर मौत के घाट उतार दिया ।मृतक के परिवार बालो ने बताया दिनू रविदास की पत्नी रंजना देवी गांव के दरगाह की ओर से आरही थी आरी पर जाने के दौरान नरेश रविदास का हाथ टच कर गया उस दौरान महिला ने शोर मचाकर लोगो को बुलाया उसके बाद गांव में पंचायत लगी जिसमे पंच ने महिला के हक में फैसला सुनाते हुए नरेश रविदास को महिला से चप्पल से पिटाई करवाया उसके बाद मामला शांत हुआ ।महिला का पति बाहर में रह रहा था एक महीना बाद गांव पहुंचा और जैसे ही इस बात की जानकारी टीनू रविदास को हुआ रात में ही सोए अवस्था में नरेश रविदास की लाठी से बेरहमी से पिटाई किया जिसके बाद परिवार के सदस्य द्वारा गांव के ही चिकित्सक के यहा भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger