• Fri. Jan 3rd, 2025

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन एक गिरफ्तार

Jan 17, 2023
सिटी न्यूज डेस्क गुप्त सूचना के आधार पर करायपरशुराय थाना क्षेत्र अगारपर गाँव में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापामारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया|
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर करायपरसुराय थाना पुलिस ने अगारपर गाँव निवासी रामस्वरूप पासवान के पुत्र सिकंदर पासवान के यहां छापामारी किया जहा मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए संचालक सिकंदर पासवान को गिरफ्तार करते हुए एक अर्ध निर्मित पिस्तौल, ड्रिल मशीन, आरी, बलेड, सरसी, रेती, हथौड़ी, स्क्रुपड्राइवर समेत अन्य उपकरण बरामद किया है| पुलिस पकड़ा गया आरोपी से पूछ ताछ कर रही है ताकि पुलिस को यह जानकारी मिल सके की हथियार का निर्माण किसके लिए किया जरहा था और कहा कहा सप्लाई करता है ।बताते चले की इलाके में वर्षो से हथियार निर्माण का कार्य किया जा रहा है पूर्व में भी इलाके में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन पुलिस द्वारा किया जा चुका है ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger