युवक के पेड़ में लटका मिला शव ,परिवार बालो ने हत्या का लगाया आरोप
Oct 19, 2022
एकंगरसराय थाना क्षेत्र के ओरियावा गांव में एक युवक का पेड़ से लटका शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई ।शव की पहचान ओरियवा गांव निवासी अभीचरण पासवान के 26 वर्षीय पुत्र नृजल कुमार के रूप में की गई ।परिवार के सदस्य ने बताया की रात में तास खेलने के दौरान दोस्तो के साथ विवाद हुआ था ।परिवार के लोगो ने नृजल को समझा बुझाकर घर लाया मगर अचानक वो घर से कही चला गया ।सुबह ग्रामीण ने देखा पेड़ से लटका हुआ एक शव है जिसके बाद इसकी पहचान हुआ ,लटका हुआ शव देखकर परिवार के लोगो का आरोप है की किसी ने हत्या कर इसे पेड़ से लटका दिया है क्युकी मृतक के पैर जमीन में सटा हुआ है ।फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुटी है और मामले की जांच कर रही है । बाइट मृतक के परिवार