
उन्होंने स्थानीय वार्ड सदस्यों से फीडबैक लिया। कुछ वार्ड के कुछ-कुछ घरों में पाइपलाइन कनेक्शन नहीं होने की बात संज्ञान में लाई गई।जिलाधिकारी ने इन घरों में अविलंब कनेक्शन देने का निदेश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया।
वर्त्तमान में लगभग दो घंटे जलापूर्ति सुबह एवं शाम को मिलाकर किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने अलग अलग क्षेत्र/वार्ड के लिए समय का रोस्टर बनाकर जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। एक सप्ताह के अंदर रोस्टर के अनुरूप जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया, ताकि लोगों को जलापूर्ति के वास्तविक समय का पहले से पता रहे।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी/ सिंचाई कार्य प्रमंडल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर, विभिन्न वार्ड पार्षदगण सहित पीएचईडी के सहायक/कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।