• Fri. Jan 3rd, 2025

राजगीर में अवैध संबंध के कारण एक व्यक्ति की हत्या

Apr 15, 2023

सिटी न्यूज डेस्क ।राजगीर थाना क्षेत्र के घोड़ा कटोरा रोड में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की शब बरामद किया गया और शव के पास ही एक ऑटो भी बरामद किया गया । शव की पहचान गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के मिर्चयगंज निवासी जगदेव राजवंशी के पुत्र बिंदु राजवंशी उर्फ बैजू राजवंशी के रूप में की गई , घटनास्थल पर पत्थर के पास खून का निशान भी पाया गया था जिसके बाद पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पाया गया कि ईट पत्थर से मारकर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से ऑटो को पलट दिया गया है ताकि सड़क दुर्घटना का रूप दिया जासके ।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी फूल कुमारी राजगीर थाना पहुंची और पुलिस को जानकारी दिया की नवादा के एक महिला के साथ उसके पति का प्रेम प्रसंग था और महिला ने इसे बुलाकर हत्या करवा दिया है । पीड़ित महिला का आरोप है की पूर्व में प्रेमिका के पति द्वारा मारपीट किया था और लापता करने का धमकी भी दिया था इस मामले में राजगीर के थानाध्यक्ष मो मुस्ताक अहमद ने बताया की ऑटो चालक बिंदु राजवंशी की हत्या अवैध संबंध के कारण की गई है । डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया है ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger