राजगीर में हुई वन कर्मी की मौत का गुत्थी नही सुलझा पाया डॉग स्क्वायड की टीम ।
Nov 11, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।राजगीर में गुरुवार की देर शाम हुई वन कर्मी के मौत की गुत्थी 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं सुलझ पाया है ।पुलिस हत्यारा की सुराग ढूंढने के लिए शुक्रवार को खोजी कुत्ता की मदद ली मगर कामयावी नही मिली ।राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया की पुलिस की टीम हर बिंदु पर जांच कर रही है इस मामले में मृतक के परिवार से भी जानकारी इकट्ठा की जारही है शनिवार को पटना से फॉरेंसिक की टीम पहुंचकर जांच करेगी । बताते चले की गुरुवार की शाम वन कर्मी राम प्रवेश राम की राजगीर रेलवे स्टेशन के पास धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी ।