• Thu. Jan 2nd, 2025

लहेरी थाना पुलिस ने दो साइबर ठग को कैश ,मोबाइल फोन ,सिम और एटीएम के साथ किया गिरफ्तार

May 13, 2023

सिटी न्यूज डेस्क- लहेरी पुलिस ने रामचंद्रपुर मछली मार्केट के पास एचडीएफसी बैंक के एटीएम से दो शातिर साइबर ठग को किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । गिरफ्तार ठग के पास 57 हजार नगद, 12 फर्जी सिम कार्ड, 4 मोबाइल फोन और 11 एटीएम कार्ड किया जब्त किया है पकड़ा गया आरोपी नूरसराय थाना क्षेत्र के जमुनापूर निवासी राहुल कुमार और यूपी के फिरोजाबाद निवासी विष्णु यादव है ।सदर डीएसपी शिवली निमानो ने बताया की ये लोग लोन देने के नाम पर लोगो को फोन करता था और जब इसके झांसे में लोग आ जाता तो प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर अलग अलग एकाउंट में पैसा मांगा कर ठगी करता था इसी ठगी का पैसा निकासी करने के दौरान लहेरी थाना पुलिस ने दोनो साइवर ठग को गिरफ्तार किया है ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger