• Fri. Jan 3rd, 2025

लहेरी थाना पुलिस ने दो साइवर ठग को 1 लाख 28 हजार नगद ,7 एटीएम और 3 मोबाइल फोन के साथ किया गिरफ्तार ।

Jul 15, 2023

सिटी न्यूज़ डेस्क ।नालंदा पुलिस साइवर ठग की कमर तोड़ने में लगातार जुटी हुई है इसी कड़ी में लहेरी थाना पुलिस ने दो साइवर ठग को 1 लाख 28 हजार रुपए नगद 7 एटीएम कार्ड और ठगी में इस्तेमाल करने बाला 3 मोबाइल फोन को जप्त किया है ।पकड़ा गया आरोपी बड़ी दरगाह मोहल्ला निवासी मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र मोहम्मद मीज़म्मिल और शेखपुरा जिला के शेखूपुर गॉव निवासी अबधेश प्रसाद के पुत्र बिजय कुमार है जो बर्तमान में दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा विगहा का रहने बाला है ।लहेरी थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया की पकड़ा गया दोनो साइवर ठग लोगो को लोन देने के नाम पर ठगी करता था लोग इसके झांसे में आकर ठगी का शिकार होते थे इसका नेटवर्क कई राज्य में है पकड़ा गया दोनो आरोपी से पुलिस पूछ ताछ कर रही है और इसके आका की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger