• Wed. Nov 6th, 2024

विवाहिता की हत्या कर शव को किया गायब,मामला दर्ज

Jan 2, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।समाज में दहेज जैसी कू प्रथा को हटाने के लिए बिहार सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जरहा है मगर इस प्रथा की जड़ इतनी मजबूत हो गई की इस कु प्रथा को खत्म करना संभव दिखाई नहीं दे रहा है यही कारण है आए दिन कोई ना कोई बहु इसका शिकार हो रही है ।ताजा मामला चंडी थाना क्षेत्र के वाली गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में लड़की की पिता ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। विवाहिता के पिता हरनौत थाना क्षेत्र के वस्ती गांव निवासी शेखर प्रसाद सिंह कहा है कि 25 मई 2017 को अपनी पुत्री अनुराधा को वाली गांव निवासी अभिषेक कुमार से शादी हुई। जिससे एक बच्ची आराध्या हुई। जिसके बादसे अभिषेक व इनके परिजन दहेज को लेकर मारपीट व प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। इसकी जानकारी मेरी बेटी फोन के माध्यम से देती रहती थी। इस मामले में कई बार समझा बुझाकर चले जाते थे। 28 दिसम्बर को गांव वाली गए तो देखा कि घर पर कोई नही था। तब मुझे पूर्ण विश्वास हुआ कि मेरी बेटी व नतनी को पति अभिषेक कुमार, सास देवर सहित छह लोग ने मारकर शव को छुपा दिया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन पर प्रथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जारही है ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger