• Tue. Nov 12th, 2024

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में योग दिवस की रही धूम ,शिक्षक और छात्रा ने किया योग

Jun 21, 2023

सिटी न्यूज़ नालंदा ।बिहारशरीफ के खंदकपर स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल 9 वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय योग स्पोर्ट्स फेडरेशन के योगा जस्टिस श्री शशिकांत पुरी ने लोगों से योग करवा कर स्वस्थ जीवन जीने का मंत्र बताया। स्कूल के योग स्पोर्ट्स शिक्षक देवराज और ओमपाल सर ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई। स्कूल के सचिव श्री पंकज कुमार ने भी योग करके लोगों को प्रोत्साहित किया ।श्री सिंह ने बताया कि आज जीवन शैली में बदलाव के कारण लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं, ऐसे विपरीत समय में योग ही हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकता है। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। ग्रीष्मावकाश के कारण बच्चों के बीच भाष (वर्चुअल) चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।इस अवसर पर कार्यक्रम का समापन स्कूल प्राचार्या कुमारी ममता पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया। योग समापन के पश्चात स्कूल प्रशासन की तरफ से स्वास्थ्यवर्धक जलपान की भी व्यवस्था की गई ।लोगों को अंकुरित अनाज का महत्व समझाने के लिए जलपान में मूंग चना के साथ गुड़ का स्वाद लिया गया। पूरे स्कूल में इस दौरान उत्सव का माहौल बना रहा।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger