• Thu. Jan 2nd, 2025

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में कई कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Aug 15, 2023

सिटी न्यूज़ डेस्क ।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल सकुनत रोड बिहार शरीफ नालन्दा में बड़ी धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर ध्वजरोहन का कार्यक्रम विद्यालय की निर्देशिका खुशबू सिंह के द्वारा किया गया जिनका साथ विद्यालय सचिव पंकज कुमार सिंह एवम प्रचार्या कुमारी ममता पांडे ने दिया । निर्देशिका महोदया नेअपने संदेश में छात्र को बताया कि भारत की आजादी कोई उपहार में प्राप्त नहीं हुआ है यह हमारे देश के महान वीरों के अद्वितीय त्याग और बलिदान का परिणाम है। इसे बनाए रखने के लिए हमें लगतार प्रयास करते रहना है । वही विद्यालय की प्रचार्या कुमारी ममता पांडे ने बताया कि हमें राजनीतिक आजादी तो मिल गई है पर समृद्धि एवम विकसित भारत बनाने के लिए हमें आजादी भ्रष्टाचार से चाहिए, प्रदुषण से चाहिए एवम सामाजिक बुराइ से चाहिए।जिसमें आने वाली पीढ़ी की भूमिका अहम है। इस अवसर पर विद्यालय में कई प्रकार के कार्यक्रम जैसे भाषण प्रतियोगिता ,चित्रांकन प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता तथा देश भक्ति परिधान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिस में भाषण प्रतियोगिता में वर्ग दशम कि प्रतिभा कुमारी एवम वर्ग अष्टम की आलिया जबीन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। देशभक्ति परिधान प्रतियोगिता में सौम्या और फातिमा का प्रदर्शन एवम गायन प्रतियोगिता में वर्ग दशम की अंजलि ,सानिया एवम सना ने तो समा ही बान्ध दीया। चित्रांकन प्रतियोगिता जो प्ले ग्रुप के लिए आयोजित था उसमें यूकेजी की मीठी सोनी नर्सरी की राधिका एवम एल के जी की प्रांजल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षाओं का सहयोग प्रसन्न

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger