• Sun. Nov 3rd, 2024

संत जेवियर गर्ल्स स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Jan 26, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।खंदक पर स्थित सकुनत रोड स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम के मेयर , उप मेयर और ए एसडीएम ने संयुक्त रूप से किया ।इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई इसके अलावा साइंस एग्जीबिशन का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रयोग का नमूना दिखाया ।इस मौके पर ए एसडीएम मुकुल पंकज मनी ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि इस स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं काफी प्रतिभावान है चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या खेल के क्षेत्र में सभी क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है । इस मौके पर स्कूल के निदेशक खुशबू कुमारी ने कहा कि आज हम लोग गणतंत्र दिवस और मां शारदे की पूजा एक साथ कर रहे हैं जिसमें काफी संख्या में अभिभावक में हिस्सा ले रहे हैं छात्राओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है ।सचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आज स्कूल में सुबह झंडोत्तोलन किया गया और झंडोत्तोलन के समाप्ति के बाद मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई ,पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और साथ ही प्रसाद का वितरण किया गया ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger