• Thu. Jan 2nd, 2025

सकरौढा गांव से प्रेमी के साथ फरार हुई लड़की को राजस्थान से किया बरामद ,लड़का को किया गिरफ्तार ।

Jan 11, 2023
सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा थाना क्षेत्र के सकरौढा गांव से 28 दिसंबर को अपने प्रेमी के साथ फरार हुई संजय पासवान के 19 वर्षीय पुत्री घोसी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी सतेंद्र पासवान के पुत्र बंटी के साथ फरार हो गाई थी ।इस मामले में नालंदा थाना पुलिस द्वारा कार्यवाई करते हुए प्रेमी जोड़ा को राजस्थान से बरामद कर नालंदा थाना लाई है । जहां लड़का और लड़की दोनो एक दूसरे से अपनी मर्जी से शादी करने की बात कह रहा है ।लड़की नेहा कुमारी ने बताया की दोनो के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चलरहा था जिसके कारण राजस्थान जाकर बंटी से शादी कर लिए और उसी के साथ रह रहे थे
बंटी का भी कहना है की नेहा से प्यार करते थे मगर लड़की के परिवार बालो को यह रिश्ता मंजूर नहीं था जिसके कारण हम दोनो भाग कर शादी किए है ।नालंदा के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की लड़की नेहा कुमारी के पिता संजय पासवान ने अपने बेटी नेहा को बहला फुसला कर ले भागने का मामला बंटी के खिलाफ दर्ज कराया था इस मामले में पुलिस टीम द्वारा राज स्थान से लड़की को बरामद करते हुए लड़का को गिरफ्तार कर नालंदा थाना लाया गया है और दोनो को न्यायालय को सुपुर्द किया गया है ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger