सिटी न्यूज डेस्क ।सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सकुनत रोड स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में यातायात नियम को पालन करने के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया। सपथ समारोह में मुख्य अतिथि रूप में यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह को संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल केनिदेशिका खुशबू सिंह ने पुष्पगुच्छ एवं सचिव पंकज कुमार अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय के छात्राओ को यातायात सुरक्षा से सम्बंधित नियमित बातों के साथ – साथ यातायात नियमो के पालन को बतलाते हुए शपथ ग्रहण कराए । इस शपथ सामारोह मे यह बतलाया गया कि सड़क पर वाहन कैसे चलाये वाहन चलाते समय किन किन नियमो का पालन करना चाहिए। हेलमेट का उपयोग पर विशेष बल दिये। इसके साथ ही साथ छात्राओ के द्वारा अभिभावकों को सड़क सुरक्षा नियमो को पालन करवाने के लिए शपथ दिलाया गया। Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation राजगीर नगर परिषद क्षेत्र में तत्काल क्षेत्र/वार्ड वार रोस्टर बनाकर पेयजल आपूर्ति का निदेशबचे हुए घरों में अविलंब दें कनेक्शनजिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों एवं वार्ड सदस्यों के साथ की बैठक, वार्ड सदस्यों से लिया फीडबैक नगर निकाय चुनाव का अटकल हुआ खत्म ,प्रचार पकड़ा जोर ।