• Sun. Dec 1st, 2024

सड़क पर बाइक चलाने वाले हेलमेट का जरूर कर प्रयोग ,डीएसपी

Dec 9, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सकुनत रोड स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में यातायात नियम को पालन करने के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया। सपथ समारोह में मुख्य अतिथि रूप में यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह को संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के
निदेशिका खुशबू सिंह ने पुष्पगुच्छ एवं सचिव पंकज कुमार अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय के छात्राओ को यातायात सुरक्षा से सम्बंधित नियमित बातों के साथ – साथ यातायात नियमो के पालन को बतलाते हुए शपथ ग्रहण कराए । इस शपथ सामारोह मे यह बतलाया गया कि सड़क पर वाहन कैसे चलाये वाहन चलाते समय किन किन नियमो का पालन करना चाहिए। हेलमेट का उपयोग पर विशेष बल दिये। इसके साथ ही साथ छात्राओ के द्वारा अभिभावकों को सड़क सुरक्षा नियमो को पालन करवाने के लिए शपथ दिलाया गया।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger