• Sun. Dec 1st, 2024

सड़क हादसे में इलाज के दौरान एक 17 वर्षीय छात्रा की हुई दर्दनाक मौत।

Oct 20, 2022

सिटी न्यूज डेस्क ।बेना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 20 सिरनामा पुल के समीप बाइक पर सवार होकर पिता के साथ परीक्षा देकर लौट रहे एक 17 वर्षीय छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया। आनन-फानन में छात्रा को जख्मी अवस्था में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों द्वारा गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया। वही इलाज के दौरान पटना में ही छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। मृतक छात्रा की पहचान वेना थाना क्षेत्र इलाके के वेना बाजार के अमरजीत कुमार की 17 वर्षीय पुत्री झालो कुमारी के रूप में की गई है। बेना थाना में पदस्थापित ए एस आई वैद्यनाथ कुमार ने बताया कि बिना बाजार से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पिता के साथ हरनौत पढ़ने के लिए जा रहे थे उसी दौरान थाना क्षेत्र इलाके के सिरनामा पुल के समीप फोर लाइन कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। मिट्टी भरने वाली ट्रक के चपेट में मोटरसाइकिल आने से यह हादसा हुआ है। जिसमें इलाज के दौरान 17 वर्षीय पार्ट वन के छात्रा की मौत हुई है। मौत की खबर सुनने के बाद मृतक छात्रा के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया कर जांच प्रक्रिया में जुट गई है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger