• Wed. Nov 6th, 2024

सदर अस्पताल के चिकित्सक ने 61 साल की महिला को ऑपरेशन कर निकाला 10 किलो का पत्थरी

Aug 17, 2023


सिटी न्यूज़ डेस्क ।बिहारशरीफ सदर अस्पताल में दिन प्रति दिन व्यवस्था में सुधार देखने को मिल रहा है अस्पताल में तैनात चिकित्सक अपना कर्तव्य का पालन करने में जुटे है ताकी मरीज को वेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके ।सदर अस्पताल के चिकित्सक ने गुरुवार को अस्थावां थाना क्षेत्र के रहने बाली एक 61 साल की बुजुर्व महिला का सफल ऑपरेशन कर उसके पेट से 10 किलो का पत्थरी सफलता पूर्वक निकाला है और महिला भी स्वास्थ्य है चिकित्सक के इस कार्य से सदर अस्पताल के प्रति लोगो का और भी विश्वास जागा है इस सफल ऑपरेशन में डॉ राजीव रंजन कुमार,डॉ राज शेखर ,डॉ प्रशांत ,सोनी कुमारी और राजेश राम शामिल थे ।डॉ राजीव रंजन कुमार ने बताया की बुजुर्व महिला काफी परेशान थी महिला को जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था और अल्ट्रासाउंड कराने के बाद स्पस्ट हुआ की इसके पेट मे काफी बड़ा पत्थरी है जिसके बाद आज महिला का सफल ऑपरेशन कर उसके पेट से 10 किलो का पत्थरी निकाला गया है ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger