• Thu. Dec 26th, 2024

समय सीमा के अंदर योजनाओं को पूर्ण करेंः आयुक्त ने दिया निदेश

May 13, 2023

सिटी न्यूज डेस्क ।आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना कुमार रवि ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। वे आज आयुक्त कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पटना स्मार्ट सिटी लि. एवं बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लि. द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सभी पदाधिकारी सजग एवं तत्पर रहें। सरकार के विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी कार्यक्रमों को समय-सीमा के अंदर पूर्ण किया जाए।

आज की बैठक में आयुक्त श्री रवि द्वारा पटना स्मार्ट सिटी लि. एवं बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लि. की योजनाओं में भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई एवं अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। प्रबंध निदेशक, पटना स्मार्ट सिटी लि.-सह-नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर एवं प्रबंध निदेशक, बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लि.-सह-नगर आयुक्त, बिहारशरीफ नगर निगम श्री तरनजोत सिंह द्वारा एक-एक कर पावर प्वायंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया गया। पटना स्मार्ट सिटी लि. में कुल स्वीकृत योजनाओं की संख्या 29 है। इसमें 15 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। शेष 14 योजनाएँ प्रगति पर है। बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लि. में कुल स्वीकृत योजनाओं की संख्या 37 है। इसमें 22 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। शेष 15 योजनाएँ प्रगति पर है। आयुक्त श्री रवि ने दोनों प्रबंध निदेशक-सह-नगर आयुक्त को निदेश दिया कि जो योजनाएँ चल रही हैं उसे समय-सीमा के अंदर पूर्ण किया जाए। क्रियान्वयन एजेंसियों के कार्यों का लगातार अनुश्रवण करें। आवश्यकतानुसार जिला पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन करें। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि बरसात आने से पहले कार्य में तेजी लाते हुए लक्ष्य के अनुसार योजनाओं में प्रगति लाएँ। अतिक्रमण के मामलों का त्वरित निपटारा करें। जिन योजनाओं की भौतिक प्रगति 100 प्रतिशत पूर्ण हो गई हैं उनमें प्रावधानों का अनुपालन करते हुए शत-प्रतिशत वित्तीय उपलब्धि सुनिश्चित करें।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना स्मार्ट सिटी लि. एवं बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लि. द्वारा संचालित योजनाओं में प्रगति संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि शहरों में हरित आच्छादन बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करें। सरकारी भवनों पर सोलर लाईट का  अधिक-से-अधिक उपयोग करें। आयुक्त श्री रवि ने सभी इ-टॉयलेट को क्रियाशील रखने का निदेश दिया। उन्होंने जल निकासी तथा सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाश की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिय।

आयुक्त श्री रवि ने निदेश दिया कि सीसीटीवी से निर्बाध कवरेज हो यह सुनिश्चित करें। लगातार विद्युत आपूर्ति हो। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर यूपीएस से लैस करें। बगल के फीडर से इसे कनेक्ट करें ताकि हर स्थिति में सीसीटीवी क्रियाशील रहे। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण में यह अत्यंत उपयोगी साबित होगा।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना स्मार्ट सिटी लि. द्वारा इंटेलिजेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। ठोस अपशिष्ट कार्य में संलग्न गाड़ियों में जीपीएस लगाने से अनुश्रवण करने में सहायता मिली है। साथ ही ऊर्जा संरक्षण के प्रयास को भी बल मिला है। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि अदालतगंज तालाब पुनर्विकास योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया है। यहाँ बच्चों के लिए काफी उपयोगी साधन है। लेजर शो का आकर्षक प्रदर्शन किया जाता है। 

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि विजुअल मैसेजिंग सिस्टम को सुदृृढ़ रखें। विभिन्न चौक-चौराहों, बस स्टैण्ड तथा अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर सरकार के विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का वैरियबल साईन बोर्ड के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार करें। इन मैसेज बोर्ड पर जनोपयोगी महत्वपूर्ण सूचनाओं जैसे तापमान, मौसम विभाग की चेतावनियों एवं अन्य सूचनाओं को भी प्रसारित करें ताकि आम जनता सतर्क रहे। 

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि उच्च तकनीकों पर आधारित यातायात प्रबंधन शहरों के लिए अत्यावश्यक है। सीसीटीवी-आधारित सर्विलेंस सिस्टम (निगरानी केन्द्र) विकसित करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। कैमरा एवं ओ.एफ.सी. केबल के नेटवर्क का अनुश्रवण करें। एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस), वैरिएवल मैसेज साईन बोर्ड (वीएमडी), पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं इमर्जेन्सी कॉल बॉक्सेज (ईसीबी), स्पीड व्यालेशन डिटेक्शन (एसवीडी), ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) तथा इन्व्यारनमेंटल सेन्सर लोकेशन (ईएसएल) प्रणाली का क्रियान्वयन विभिन्न स्थानों पर करें। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को सुदृढ़ रखें।  

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को जनहित के मामलों में सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा। 

आज के इस बैठक में आयुक्त कार्यालय में जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, प्रबंध निदेशक, पटना स्मार्ट सिटी लि.-सह-नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर, आयुक्त के सचिव श्री प्रीतेश्वर प्रसाद, प्रमंडलीय उप निदेशक खाद्य-सह-राजस्व प्रभारी श्री धीरेन्द्र कुमार झा, बिहार राज्य भवन निर्माण लि. के अधिकारीगण एवं अन्य तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी, नालन्दा श्री शशांक शुभंकर, प्रबंध निदेशक, बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लि.-सह-नगर आयुक्त, बिहारशरीफ नगर निगम श्री तरनजोत सिंह तथा अन्य भी उपस्थित थे।     

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger