सरकारी राशि गवन के मामले में फरार चल रहे एसपी कार्यालय के लिपिक हुआ गिरफ्तार
Oct 22, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा पुलिस ने गबन के आरोप में 9 वर्षों से फरार चल रहे एसपी कार्यालय के द्वितीय लिपिक बेंजामिन सोरेन को गोड्डा पुलिस के सहयोग से बिहार थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसपर साढ़े छः लाख रुपए गबन का आरोप है. आरोप लगने के बाद से ही आरोपी लिपीक फरार चल रहा था. इस संबंध में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि बिहार थाना कांड संख्या 186/13. 21/06/2013 को धारा 409/420 के तहत पुलिस कार्यालय बैंजामिन सोरेन पिता स्व. बाबू लाल सोरेन झारखंड के गोड्डा ज़िला स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र दलदली गांव का रहने वाला था. गिरफ्तार बैंजामिन सोरेन पुलिस अधीक्षक कार्यालय नालंदा में द्वितीय लिपीक के पद पर कार्यरत था. उसी दरम्यान धोखाधड़ी करते हुए साढ़े छः लाख रुपए सरकारी राशि का गबन किया था और तबसे फरार चल रहा था. जब धोखाधड़ी मामले की जांच की गई तो उसमें आरोपी बैंजामिन की संलिप्तता पाई गई. जिसके बाद न्यायालय ने उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया. फिल्हाल गिरफ्तार लिपीक से पूछताक्ष की जा रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई हो जाएगी…