• Thu. Jan 2nd, 2025

सिपाही भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया 42 अभ्यर्थी

Oct 16, 2022

नालंदा में मध्य निषेध विभाग के सिपाही भर्ती परीक्षा में 42 अभ्यर्थी बुलूटूथ डिवाइस के साथ हुआ गिरफ्तार ।

नालंदा ।अपने कार्य गुजारियो से सुर्खिया में रहने बाला नालंदा के छात्र के एक और कारनामा सामने आया है ।पूर्व में कई बार दूसरे के बदले परीक्षा देने का मामला सामने आया था मगर इस बार नया कारनामा सामने आया है । बिहारशरीफ के आरपीएस स्कूल में मध्य निषेध विभाग के सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में 37 और 5 अन्य सेंटर से अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया जिसमे 41 पुरुष और एक लड़की शामिल है इन लोगो के पास से ब्लूटूथ के अलावे कई प्रकार के डिवाइस भी बरामद हुआ है 3 लड़के कान में डिवाइस फसा हुआ जिसे निकलवाने के लिए अस्पताल ले जाया गया है और बाकी अभियार्थी से पुलिस पूछ ताछ कर रही है ।फिलहाल पुलिस ने 42 बुलूतुर्थ डिवाइस के साथ 42 अभियार्थी को कदाचार के आरोप में गिरफ्तार करने की पुष्टि किया है।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger