स्वास्थ्य मंत्री का दावा मुख्यमंत्री के गृह जिला में हुआ फेल ।
Dec 8, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।बिहारशरीफ सदर अस्पताल का सूरत तो बदल दिया गया है मगर सीरत आज भी वही है ।बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि 60 दिनों में अस्पताल की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दिया जाएगा मगर 60 दिन बीत जाने के बाद भी अस्पताल की व्यवस्था में बदलाव नहीं हुआ। ताजा मामला यह है कि हिलसा थाना इलाके में एक व्यक्ति का शव मिला था जिसके बाद पुलिस के मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल दिन के 1:00 बजे दिन में लाया गया मगर शाम 6:00 बजे तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया । परिवार वालों और पुलिसकर्मी ने बताया कि सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर का कहना है कि उसको पोस्टमार्टम करने नहीं आता है जब दूसरा डॉक्टर आएगा तो पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी ।ठंड के मौसम रहने के कारण पोस्टमार्टम के लिए आए परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पास से ही लकड़ी इकट्ठा कर आग जलाकर आग ताप रहे हैं वही पुलिसकर्मी का कहना है कि पूर्व में इतना बुरा हाल सदर अस्पताल का कभी नहीं हुआ था जो वर्तमान में है पुलिसकर्मी ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए जब भी चिकित्सक से बात करने के लिए गए वह टालमटोल का रवैया अपना रहे हैं जिसके कारण इन्हें 6 घंटे तक इंतजार करना पड़ा है बावजूद इसके अभी भी पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है ।