• Mon. Mar 24th, 2025

हत्या के तीन महीना बित जाने के बाद भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से दूर ,परिवार लगा रहा है थाना के चक्कर ।

Jul 4, 2023

सिटी न्यूज़ डेस्क ।नालंदा जिला के सिलाव थाना क्षेत्र के भुई गॉव निवासी खेलावन चौधरी की 14 मार्च को लक्ष्मीपुर गॉव में बदमास ने दो गोली मारा और इसके बाद गाला रेतकर हत्या कर दिया था ।घटना के बाद मृतक के पुत्र नीतीश चौधरी ने सिलाव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया मगर तीन माह से अधिक समय वित जाने के बाद भी ना तो इस मामला का खुलासा हुआ और ना ही किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी ।आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के परिवार एसपी से लेकर डीआईजी से गुहार लगा चुका है बाबजूद इसके आरोपी पुलिस के गिरफ्त से दूर है ।नीतीश चौधरी ने बताया की इस हत्या कांड में शामिल लोगों का नाम भी पुलिस पदाधिकारी को बता चुका है मगर पुलिस की ओर से कोई कार्यवाई नही की गई है आरोपी खुलेआम घूम रहा है आज भी वो सिलाव थाना पहुचकर आरोपी की गिरफ्तार करने की मांग किया ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger