• Mon. Mar 17th, 2025

हरकत में आया उत्पाद विभाग ,कागज प्लेट के गोदाम से 20 बैग अंग्रेजी शराब किया बरामद

Jul 26, 2023

सिटी न्यूज़ डेस्क ।उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर खंडकपर स्थित कागज प्लेट के गोदाम से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है बताते चले कि बिहारशरीफ अनुमंडल कार्यालय परिसर में भारी मात्रा में शराब की खाली बोतल से के रहने की खबर चलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम आज पूरी तरह से हरकत में है और इसी कड़ी में खंदक पर स्थित कागज प्लेट के गोदाम में छापेमारी किया जहां से 30 बैग में भरा हुआ अंग्रेजी शराब को जप्त किया है और इस मामले में 4 मजदूर को हिरासत में लिया है उत्पाद निरीक्षक बि के ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की कागज प्लेट के गोदाम में शराब की खेप उतरी है उसके बाद छापेमारी की गई है जहा से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है और 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया है ।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger