सिटी न्यूज डेस्क ।हरनौत थाना क्षेत्र के गोनामा रोड स्थित टैक्सी स्टैंड के पास राहगीरों को जुआ खेलाकर रुपए की ठगी करने के दौरान हरनौत थाना पुलिस ने 5 ठग को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार ठग के पास से तीन लाल रंग का गोल स्ट्राइकर 25 सौ रुपए नगद एवं अन्य सामान की बरामदगी की गई है। उन्होंने बताया कि स्ट्राइकर के माध्यम से रुपया दोगुना करने का लालच देते हुए राहगीरों को जुआ खेलाकर धोखे रुपया की ठगी कर लेते था। पूछताछ के बाद ठग ने बताया कि इस ग्रुप में से दो-तीन लोग ने मिलकर आने जाने वाले यात्रियों को प्रलोभन देकर ठगी करता था । पकड़ा गया सभी अलग अलग गांव का रहने बाला है । Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation जिला एवं सत्र न्यायाधीश हसमुद्दीन अंसारी ने ई सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। नालंदा में चिकेन पॉक्स का कहर एक ही गांव के 20 लोगो में पाया गया चिकेन पॉक्स ।
बड़ी पहाड़ी में लूट पाट कर भागने के दौरान गोली मारने और सोहसराय के 2 घरों में चोरी के 3 आरोपी पटना से गिरफ्तार, सामान बरामद Dec 25, 2024
विज किड्स प्ले स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया क्रिसमस ,प्रभु यीशु के जीवनी की दी गई जानकारी Dec 24, 2024