• Tue. Nov 12th, 2024

हरनौत थाना पुलिस ने पांच ठग को किया गिरफ्तार

Nov 25, 2022
सिटी न्यूज डेस्क ।हरनौत थाना क्षेत्र के गोनामा रोड स्थित टैक्सी स्टैंड के पास राहगीरों को जुआ खेलाकर रुपए की ठगी करने के दौरान हरनौत थाना पुलिस ने 5 ठग को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार ठग के पास से तीन लाल रंग का गोल स्ट्राइकर 25 सौ रुपए नगद एवं अन्य सामान की बरामदगी की गई है। उन्होंने बताया कि स्ट्राइकर के माध्यम से रुपया दोगुना करने का लालच देते हुए राहगीरों को जुआ खेलाकर धोखे रुपया की ठगी कर लेते था। पूछताछ के बाद ठग ने बताया कि इस ग्रुप में से दो-तीन लोग ने मिलकर आने जाने वाले यात्रियों को प्रलोभन देकर ठगी करता था । पकड़ा गया सभी अलग अलग गांव का रहने बाला है ।
RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger