सिटी न्यूज डेस्क ।नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड के कोनीपर गांव में चिकन पॉक्स का कहर देखने को मिल रहा है ।इस गांव के 20 बच्चो में चिकेन पॉक्स पाया गया हैं ।सभी को इलाज के लिए सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ऋषिकेश पटेल ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कोनीपर गांव में कुछ लोगों को चिकन पॉक्स हो गया है जहां चिकित्सक की टीम पहुंची तो काफी संख्या में लोग चिकन पॉक्स के शिकार है जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है बता दे कि अचानक गांव में काफी संख्या में चिकन पॉक्स के मिलने के बाद लोगों में काफी दहशत का माहौल देखा जा रहा है बच्चों का कहना है गले में घुटन महसूस कर रहे हैं और शरीर के हिस्से में दाने दाने फैल गया है जिसके कारण उन्हें जलन भी हो रहा है । Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation हरनौत थाना पुलिस ने पांच ठग को किया गिरफ्तार झारखंड पुलिस ने नालंदा के लक्ष्मीपुर गांव में पंचायत सेवक के घर का किया कुर्की ।
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 में भारत ने मलेशिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की Nov 11, 2024