सिटी न्यूज डेस्क ।सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव में बर्चास्प को लेकर तीन राउंड फायरिंग की सूचना पर सिलाव थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां पुलिस को देखते ही बदमाश एक पिस्टल और एक कारतूस फेककर भागने में सफल रहा ।स्थानीय लोगो की माने तो क्रिकेट खेलने के दौरान फिल्ड में अपना वर्चस्व बनाने के लिए फायरिंग किया था ।सिलाव के थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की सूचना मिला था की करियन्ना गांव में फायरिंग हो रही है सूचना के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची तो अनीश कुमार सिंह और बिक्की कुमार पुलिस को देखते ही एक पिस्टल और एक कारतूस फेककर भाग निकला इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारही है Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation झारखंड पुलिस ने नालंदा के लक्ष्मीपुर गांव में पंचायत सेवक के घर का किया कुर्की । बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर आज दिनांक 26 नवंबर 22 को विधिक सेवा सदन व्यवहार न्यायालय नालंदा बिहारशरीफ में संविधान की प्रस्तावना पढ़ने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रचना अग्रवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के निर्देशन में पैनल अधिवक्ताओं और पर विधिक स्वयंसेवक और विधि संकाय के छात्रों द्वारा संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार और मूल कर्तव्यों के बारे में उपस्थित लोगोंको जागरूक किया गया। इस मौके पर पैनल अधिवक्ता बिरमानी कुमार, सोनाली स्वरूप, गौरव कुणाल, संजीव कुमार, आदि और विधि संकाय छात्रों में प्रभात, सबिला, सनोवार, सुप्रिया, आदि और पारा विधिक स्वयंस्ववक के रूप में राजीव कुमार , राजेश कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के सहयोग के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक मुहम्मद आतिफ, कौशल, मंजीत, मधुसूदन, ने सहयोग किया। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया की संविधान सप्ताह जो आज से 2 दिसंबर 22 तक मनाया जाना है, इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया है कि वे सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार और मूल कर्तव्यों पर निबंध लेखन प्रतियोगिता , पेंटिंग प्रतियोगिता, डिबेट आदि का आयोजन करवाना सुनिश्चित करेंगे।
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 में भारत ने मलेशिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की Nov 11, 2024