• Fri. Nov 22nd, 2024

नालंदा ।चीन में होने बाला एशिया गेम के लिए नालंदा की बेटी स्वेता शाही का हुआ चयन

Aug 27, 2023

सिटी न्यूज़ डेस्क ।चीन के हांगझोऊ में आगामी 23 सितंबर से 26 सितंबर में होने बाला 19 वां एशिया गेम में भाग लेने बिहार से एक मात्र महिला खिलाड़ी रग्बी गर्ल्स के नाम से मशहूर नालंदा की बेटी स्वेता शाही का चयन हुआ है जो भारत की ओर से परचम लहराने के लिए 20 सितंबर को चीन जाएगी । बताते चले की इस खेल के लिए 29 जुलाई से 2 महीने का कैंप साई कोलकाता में चल रहा है जिसमें बिहार से 5 और पूरे भारत से 31 खिलाडी कैंप मे माजूद थी जिसमें बिहार से सिर्फ स्वेता शाही का चयन हुआ है। नालंदा की बेटी का बिहार से 17 साल बाद एशियाड गेम में चयन किया गया है यह नालन्दा एवम बिहार की लिए गर्व की बात है 2006 के बाद बिहार के खिलाड़ी एशिया गेम में भाग लेने का स्वेता शाही को मौका मिला है ।स्वेता शाही नालंदा जिला की सिलाव प्रखंड के भदारी गांव के रहने बाली सुजीत शाही की बेटी है जो एक साधारण किसान है। घर वालो के सहयोग से आज स्वेत शाही इस मुकाम पर पहुंची है। इस उपलब्धि पर उनके पिता सुजीत कुमार शाही और उनके परिवार की साथ पूरे जिले में खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि पर नालन्दा की संसद कौशलेंद्र कुमार फोन करके बधाई देते हुए कहां है की नालंदा की बेटी भारत का नाम रौशन करके बापस आयेगी।

RSS
Follow by Email
YouTube
Telegram
WhatsApp
FbMessenger