सिटी न्यूज डेस्क ।4 जनवरी को राजगीर बस स्टैंड से ई रिक्शा को रिजर्व कर झालर गांव मछली ले जाने के लिए 2 लोगों ने लाया था ।इसके बाद ई रिक्शा चालक बाल्मिकी प्रसाद को हाथ बांधकर बंधक बना लिया और उसके बाद ई-रिक्शा लूटकर फरार हो गया ।पीड़ित बाल्मीकि प्रसाद ने इस मामले में सिलाव थाना में लिखित आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सतोखारी गांव से दो आरोपी को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान लुटेरा के रूप में की गई ।पूछ ताछ के दौरान आरोपी ने बताया ई रिक्शा को भागन बीघा में बेच दिया है । पुलिस ने भागन बीघा पहुंचकर ई-रिक्शा को बरामद करते हुए खरीदार को गिरफ्तार किया है । राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि लूट कांड का उद्भेदन कर लिया गया है जिसमे दो लूटेरा छबीलापुर थाना क्षेत्र के सतोखरी गांव निवासी अनिकेत कुमार और धर्मवीर कुमार है साथ ही भागनबीघा ओपी क्षेत्र के सामाबाद गांव निवासी रामाशंकर कुमार को चोरी का ई रिक्शा खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है । Share on FacebookTweetFollow usSaveShare this:WhatsAppTwitterFacebookEmailPrintTelegramLike this:Like Loading... Related Post navigation नालंदा ।किंग ऑफ राजगीर के होटल का पुलिस ने किया कुर्की नालंदा ।ऑटो में टूरिस्ट बस ने मारी टक्कर एक बच्ची की हुई मौत 3 लोग हुआ जख्मी
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 में भारत ने मलेशिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की Nov 11, 2024