सिटी न्यूज़ डेस्क ।स्वास्थ्य विभाग के कारनामा नालंदा में आए दिन देखने को मिल रहा है आज भी एक नया मामला नालंदा जिला के सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया है ।जहां रीता देवी नामक महिला अपना कॉपर टी निकलवाने के लिए पहुची ,अस्पताल में डियुटी पर तैनात एएनएम गिरजा देवी द्वारा कॉपर टी निकालने के एवज में पैसे की मांग की , जिसके बाद महिला ने इस बात की शिकायत सिलाव के चिकित्सा प्रभारी से किया चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने मामले की जांच किया तो पहले तो विना ड्रेस की थी और उसके बाद प्रथम दृष्टया मामला सत्य पाया गया ।इस मामले में चिकित्सा प्रभारी द्वारा एएनएम गिरजा देवी के ऊपर कार्रवाई करते हुए उसके सालाना वेतन वृद्धि पर रोक लगा दिया गया और बिना ड्रेस के पाए जाने के कारण ड्रेस का मिलने वाला भत्ता पर भी रोक लगा दिया गया है। इस मामले में सिलाव थाना क्षेत्र के खोंदुपुर गॉव के रहने वाली महिला रिता देवी ने बताया कि वह आज अपना कॉपर टी निकलवाने के लिए सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आई थी जहां एएनएम द्वारा पहले तो कॉपर टी निकालने के एवज में पैसा का मांग किया इसके बाद अभद्र व्यवहार भी किया है। इस मामले में एएनएम गिरिजा देवी ने भी मजाक से पैसे मांगने की बात स्वीकार की है स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार स्वास्थ्य अवस्था को शुद्ध करने के लिए प्रयास किया जा रहा है बावजूद इसके नालंदा में दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य व्यवस्था विगड़ता ही जा रहा है ।